कुशीनगर : सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुमही के राजस्व ग्राम बंगरा रामबक्स राय में रविवार की सुबह विद्युत स्पर्शाघात से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। गांव निवासी शैरुन नेशा (33) पत्नी सलाउद्दीन सुबह छह बजे करंट की चपेट में आ कर बुरी तरह झुलस गई, जिसे तमकुही सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक सीलन के वजह से घर में करंट उतर गया था
विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत