तहसील दिवस पर अधिकारियो के न रहने भटक रहे है फरियादी

- अधिकारीयों के उदासीनता के कारण सम्पूर्ण समाधान दिवस मजाक बनता जा रहा है...... जिसका उदहारण आज कप्तानगंज तहसील पर देखने को मिला.... 11:00 बजे तक कप्तानगंज तहसील दिवस में अधिकारीयों की कुर्सियां ख़ाली पड़ी रही जबकि फरियादी अधिकारीयों के आने के इंतजार में थे..... सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारीयों के नहीं आने से फरियाद तहसील के बाहर घूमते नजर आये..... निराश फरियादियों का कहना है कि मुख्यमंत्री कहते है कि इस सम्पूर्ण समाधान दिवस या तहसील दिवस में लोगो की समस्यायों का समाधान शत-प्रतिशत किया जा रहा है..... लेकिन कुशीनगर में सम्बंधित अधिकारी इस आदेश की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे है..... आपको बताते चले की आदेश के मुताबिक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक महीने के दूसरे व चौथे मंगलवार को प्रत्येक तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन करना है....।